Friday, April 29, 2011

आँधा ने नुतो,दो ने जिमावो !

आँधा ने नुतो,दो ने जिमावो !

शब्दार्थ  :- अंधे व्यति को खाने पर आमंत्रित करना पड़े तो,उसके साथ एक और व्यक्ति को भी बुलाना पड़ेगा,ताकि वो उस अंधे व्यक्ति को लेकर आ सके।

भावार्थ :- अधूरे ज्ञान/अधूरे संसाधनो से मज़बूरी वश कोई काम लेना पड़े तो,अनआवश्यक रूप से दुगना खर्च या दुगनी मेहनत लग जाती है।

No comments:

Post a Comment