Saturday, November 15, 2014

मिनख कमावै च्यार पहर, ब्याज कमावै आठ पहर ।

मिनख कमावै च्यार पहर, ब्याज कमावै आठ पहर ।

शब्दार्थ :- व्यक्ति काम कर के एक दिन में चार प्रहर (लगभग आधा दिन) कमाता है,जबकि ब्याज का चक्र पुरे समय चलता रहता है।            

भावार्थ :-व्यक्ति के एक दिन में काम करने की एक सीमा होती है,जबकि ब्याज का कुचक्र हर समय चलता रहता है,अतः जब तक हो सके ब्याज को लेकर सतर्क रहना चाहिए।

No comments:

Post a Comment