Saturday, November 22, 2014

बकरी रोव़ै जीव़ नै,खटीक रोव़ै खाल नै !

बकरी रोव़ै जीव़ नै,खटीक रोव़ै खाल नै !

शब्दार्थ :-बकरी अपनी जान चली जाने के डर से रोती है,जबकि खटीक (चमड़े का व्यापार करने वाली जाती के लोग) को बकरी की खाल की चिंता है।

भावार्थ :- सबको अपने-अपने स्वार्थ का ध्यान है; सबको अपने लाभ की चिंता है,पर इस और किसी का ध्यान नहीं है की, इस स्वयं के लाभ के पीछे दूसरे पक्ष की कितनी हानि है।

No comments:

Post a Comment