Saturday, August 9, 2014

खायो- पियो एक नाम , मारयो कुट्यो एक़ नाम।

खायो- पियो एक नाम , मारयो कुट्यो एक़ नाम।

शब्दार्थ - चाहे एक कौर खाया   हो या फिर भरपेट, भोजन करने वालों में तो गिनती हो ही जाती हैं,इसी प्रकार चाहे किसी को थोड़ा पीटे या अधिक, पीटने का नाम तो हो ही जाता है।

भावार्थ :- किसी कार्य को चाहे वो अच्छा हो या बुरा, न्यूनाधिक मात्रा में किये जाने पर भी सभी जगह चर्चा में आ ही जाता है।

No comments:

Post a Comment