Saturday, September 13, 2014

जाण मारै बाणियों , पिछाण मारै चोर !

जाण मारै बाणियों , पिछाण मारै चोर !
शब्दार्थ:-  बनिया ग्राहक की गरज को समझ कर अधिक ठगता  है और चोर पूरी जानकारी लेकर चोरी करता
है । 

भावार्थ :- बनिया ग्राहक की आवश्यकता को भाँपकर वस्तु का मुल्य अधिक वसूलता है,जबकि चोर को जहाँ चोरी करनी होती ,वहां का भेद प्राप्त करने के बाद ही चोरी करता है।

No comments:

Post a Comment