Saturday, September 13, 2014

भलांई खीर बिगड्गी पण, राबड़ी से न्हाऊं कौनी !

भलांई खीर बिगड्गी पण, राबड़ी से न्हाऊं कौनी !

शब्दार्थ:- खीर यदि बिगड़ भी जाए तो राबड़ी से बुरी नहीं। 

भावार्थ :- कोई अच्छा/उच्च स्तर का काम न हो सका हो या अच्छी वस्तु  न मिल सके,तो भी स्तरहीन या निम्न गुणवत्ता वाला काम/वस्तु  से समझौता स्वीकार्य नहीं है।

No comments:

Post a Comment